बजट स्मार्टफोन: नया साल को आने में बस कुछ ही दिन बचे है यदि आप 2024 में 10000 से कम कीमत में सर्वश्रेष्ठ फ़ोन लेना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है. आज हम इस पोस्ट में आपको 10 हजार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन 5G फ़ोन, 8GB रैम 128GB ROM वाला फोन बताने वाला हूं. आइए जानते है पूरा details
Table of Content
Table of Contents
10 हजार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन
10 से 15 हजार के बजट में आपके लिए सबसे बढ़िया फोन आपके लिए यहां दिया है, जो आपको इस बजट में 5G जैसे फीचर मिलेंगे क्योंकि वर्तमान समय में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है? इस सवाल का जवाब आपको आसानी से नहीं मिलता है. हमारी टीम काफी रिसर्च करने के बाद ये फोन के लिस्ट तैयार किया गया है.
10,000 से कम में सबसे अच्छा 5G फ़ोन, 8GB रैम 128GB ROM
1. Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition
Storage: RAM 6GB, ROM 128GB
Display: Super AMOLED Display
Camera: 50MP Triple Cam
Battery: 6000mAh Battery
Processor: MediaTek Dimensity 6100+| 4 Gen.
Buy: Amazon
Price: ₹11999
2. Redmi 13C 5G (Startrail Silver)
Storage: RAM 4GB, ROM 128GB
Display: 6.74inch, LCD, 90Hz Display
Camera: Photo | Portrait | Night | Video | 50MP mode
Battery: 5000 mAh
Processor: MediaTek Dimensity 6100+ 5G
Price: ₹9099 Buy: Amazon
3. iQOO Z9 Lite 5G (Mocha Brown)
Storage: 4GB RAM, 128GB Storage
Display: 6.56inch, LCD, 90Hz Display
Camera: 50MP Sony AI Camera
Battery: 5000mAh
Processor: Dimensity 6300 5G
Price: ₹10499
Buy: Amazon
4. Realme NARZO N61 (Voyage Blue)
Storage: 6GB RAM+128GB Storage
Display: 90Hz Eye Comfort Display
Camera: 6.745inch, LCD & 1600 x 720
Battery: 5000mAh
Processor: MediaTek Helio
Price: ₹8498
Buy: Amazon
5. Redmi A4 5G (Sparkle Purple)
Storage: 4GB RAM, 128GB Storage
Display: 6.88inch, LCD, 720×1640, 120 hertz
Camera: 5160 mAh, 50MP Dual Camera
Battery: 18W Fast Charging
Processor: Snapdragon 4s Gen 2 5G Processor
Price: ₹9498 Buy: Amazon
10,000 तक मोबाइल 5g
कई लोग अक्सर ये पूछा करते है कि 10000 के अंदर कौन सा मोबाइल अच्छा आता है? लेकिन आज के इस समय में Paid promotion के कारण आपको सही नतीजे मिलना मुश्किल है. इसलिए हमारी Tech team ने कम बजट में Phone call और 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने
के लिए 5 बेहतरीन फोन ढूंढ कर लाया है.
Realme 14x 5G under 15000
Realme ने अपना न्यू ब्रांड फोन Realme 14x 5G under 15000 के बजट में कल लॉन्च करने वाला है, बाते करे Realme 14x 5G feature की तो इसमें FHD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 5G, 50MP कैमरा और IP69 दिया गया है.
ALSO READ THIS: December Holidays 2024 in the USA: Celebrate the Festive Season in Style
People also ask
Q. 2024 का सबसे बढ़िया मोबाइल कौन सा है?
Ans. इस सवाल का जवाब देना थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि हर फोन का बजट अलग है जिसके कारण बजट के अनुसार फोन को तुलना करना मुश्किल है. लेकिन फिर भी कुछ फोन है जिसे आप इस साल का सबसे बेहतरीन फोन के गिनती में रख सकते है. iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra, Google Pixel 9 Pro XL, OnePlus 12, Xiaomi 14 Ultra
Q. 10 से 15000 के बीच में सबसे अच्छा फोन कौन सा है?
Ans. इस बजट में कई फोन आते है लेकिन इस बजट के फोन केवल वीडियो प्ले और कॉलिंग जैसी सुविधाओं के लिए अच्छा है, इसमें मल्टीटास्किंग जैसे गेमिंग एडिटिंग जैसे काम करना मुश्किल है.
Q. वर्तमान समय में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?
Ans. iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra, Vivo X200 Pro