Tmkoc Latest news: तारक मेहता शो में फिर से टप्पू और सोनू का लव एंगल का प्रोमो आ चुका है. जैसा कि प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि भिड़े सोडा शॉप में अपने बेटी सोनू के लिए एक लड़का ढूंढने की बात कर रहा है और तभी जेठालाल बोलता है – सोनू के लिए लड़का ढूंढने का जरूरत ही नहीं है.
तभी टप्पू सोनू को लेकर भिड़े के घर पहुंचता है और बोलता है मुझे सोनू से प्यार हो गया है और सोनू भी गुजराती में बोलती है – जे बोले छे सचू बोले छे. फिर ये सब बाते सुन कर भिड़े बेहोश हो जाता है. लेकिन अब देखना होगा कि भिड़े का ये सपना कब टूटता है, क्योंकि ये भिड़े का सपना ही निकलने वाला है.
New Sonu of Tarak Mehta ( Tmkoc latest news)
सोनू का किरदार अब खुशी माली निभा रही है, इससे पहले सोनू का किरदार निधि भानुशाली निभाती थी लेकिन असित मोदी और निधि के बीच किसी वजह से कुछ अनबन हो गई जिसके कारण निधि ने शो को अलविदा कह दिया.
सोनू का किरदार अब तक चार बार बदला जा चुका है, सबसे पहले झील मेहता ने सोनू को किरदार निभाया उसके बाद निधि भानुशाली ने फिर पलक सिंधवानी ने फिर अब खुशी माली ने सोनू का किरदार निभा रही है. एक्टर्स द्वारा मेकर्स पर कई बार गंभीर आरोप लगाए जा चुके है, लेकिन सच क्या इस बात पता अब तक नहीं चल पाया है, जानिए क्या थे कारण शो छोड़ने के इन सभी कलाकारों का.