Bibek Pangeni news: सोशल मीडिया में वायरल हो रही विवेक और श्रीजना की अनोखी प्रेम कहानी हमे देखने को मिली है, जैसा कि आप लोगो को पता है विवेक महज 36 साल की उम्र में अपने जिंदगी को अलविदा कह गया, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है Bibek Pangeni लंबे समय से कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जंग लड़ते आ रहा था लेकिन कल उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. सोशल मीडिया में लोग ये खबर सुनते ही अपना संवेदना जताने लगे, लोगो को इस घटना से बहुत मायूस हुए है.
Bibek Pangeni news
Bibek Pangeni and Crzana Subedi Full Story
Bibek Pangeni नेपाल का एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर था जो अपनी वाइफ श्रीजना के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती थी लेकिन समय का एक ऐसा वक्त आया जब Crzana का पति यानि Bibek को 3rd stage कैंसर के बारे में पता चला, तब से दोनों की जिंदगी में भूचाल सा आ गया.
फिर उन्होंने एक समय इंस्टाग्राम में वीडियो डालना बंद कर दिया फिर एक उन्होंने अपने पति Bibek Pangeni का हॉस्पिटल वाला वीडियो डालना शुरू कर और लोगों को सच्चे प्यार का एक नया मिसाल मिल गया.
समय ऐसे ही बीतते गया और 19 दिसंबर को एक खबर निकल कर आई की Bibek Pangeni अब इस दुनिया को छोड़ कर चले और पूरे सोशल मीडिया में लोग इसका संवेदना जताने लगे.
बात करे इनकी प्रेम गाथा की Bibek Pangeni और Crzana Subedi दोनो आखिरी दम तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़े. Crzana अक्सर Bibek के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी, और Bibek का दिन भर अकेले ख्याल रखती थी.
Also Read this: Allu Arjun arrest news: 14 दिनों के लिए पुष्पा गया जेल, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसल