New Sonu Tmkoc Khushi Mali: तारक मेहता शो में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्टर पलक सिंधवानी ने शो को छोड़ दिया। और शो के मेकर्स ने नए सोनू को भी सभी के सामने Introduce करा दिया है। जिसका ऐलान मेकर्स की ओर से कर दिया गया है।
आज होगी नए सोनू की Entry
तारक मेहता के ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट किया गया जिसमे लिखा गया है – ‘TMKOC परिवार में सोनू भिड़े के रूप में ख़ुशी माली का गर्मजोशी से स्वागत करने में हमारे साथ शामिल हों! अपनी ऊर्जा और आकर्षण से गोकुलधाम को जगमगाते देखने के लिए तैयार हो जाइए! सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 से रात 8:30 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर उनकी यात्रा देखें! आइए उनका गोकुलधाम-शैली में भव्य स्वागत करें’
अब तक चौथी बार बदल चुकी है सोनू
तारक मेहता शो में कई कलाकारों ने पहले भी शो को अलविदा कहा है लेकिन सोनू का किरदार अब तक चार बार बदला जा चुका है। आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्टर पहले झील मेहता ने निभाया लेकिन उन्होंने भी शो को छोड़ दिया फिर दूसरी बार सोनू का किरदार निधी भानुसाली ने निभाया फिर तीसरी बार पलक सिंधवानी और चौथी बार खुशी माली किरदार निभाने जा रही है।