Pushpa 2 Today Review: क्लाइमेक्स में पुष्पा ने मचाया धमाल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी हुई फायर

Pushpa 2 Today Review

Pushpa 2 Today Review: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की मूवी Pushpa 2 आज रिलीज हो चुकी है. इस बार पुष्पा को फिर से जनता का प्यार मिल रहा है. पुष्पा 1 के मुकाबले अल्लू अर्जुन Pushpa 2 में और भी रश्मिका मंदाना के साथ फायर लग रही है. जानते है कैसी बनी है Pushpa 2 और लोग इसके बारे में क्या कह रहे है.

Pushpa 2 Today Review:

South Industry की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa 2: The Rule रिलीज होते के साथ ही सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है. पूरे देश के सिनेमाघरों में पुष्पा 2 को देखने के लिए होड़ से मची है, पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन पावरफुल और अग्रेसिव दिख रहा है। सोशल मीडिया में केवल पुष्पा 2 का ही चर्चा हो रही है. अगर आप Pushpa 2 The Rule देखने जा रहे है तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़े

शुरुआत के सीन धमाकेदार

पुष्पा 2 का लोगो ने काफी बेसब्री से इंतजार किया। पुष्पा 1 हिट होने के बाद इनके फैंस अगले पार्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. लेकिन अब जनता का इंतेजार खत्म हो चुका है बात करे फिल्म की फर्स्ट हाफ की तो इस वक्त केवल फिल्म के माहौल को सेट किया गया है।

अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री और उनकी परफॉरमेंस पूरी तरह दर्शकों को पसंद आ रही है. फहाद फाजिल पूरी तरह उस विलेन के रोल में नजर आ रहे है, फिल्म की हिंदी डबिंग में कही कही दिक्कतें देखने को मिली, खासकर गाने क्योंकि इस बार गानों में पहले जैसी बात नहीं रही. लेकिन इन सभी बातों को साइड में रखकर ‘पुष्पा 2’ एक ब्लॉकबस्टर में हिट होते नजर आ रही है। और फर्स्ट हाफ में कहानी खिंचती नहीं लगती.

Also read this: 2025 में आने वाली 11 ऐसी वेब सीरीज, जिसका लोग बेसब्री से कर रहे है इंतजार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment