Squid game season 2 release time in India: इस साल के अंत में Netflix एक धमाकेदार एक्शन से भरपूर शो (Squid Game Season 2) 26 दिसंबर को रिलीज करने वाला है बात करे इसके रिलीज टाइम की तो इसका अब तक कोई official time सामने नहीं आया है लेकिन बात करे मीडिया रिपोर्ट्स की तो लगभग एक से दो बजे के बीच यह शो Netflix में प्रीमियर कर दिया जाएगा।
Squid game season 2 release date and time in India
एक्शन, ड्रामा, मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर Squid game जल्द ही इंडिया सहित कई देशों में रिलीज होने वाला है। बात करे इनके समय और तारीख की तो 26 दिसंबर 2024 को लगभग दोपहर के समय इसे Netflix में Premiere किया जाने वाला है। इस शो के सीजन 1 ने काफी धूम मचाया था अब देखना ये होगा आखिर सीजन 2 लोगो को कितना पसंद आएगा।
Squid game season 2 trailer
Squid game season 2 का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है। बात करे ट्रेलर की तो ट्रेलर में इस बार नए नए गेम्स दिखाए गए है। और नए नए प्लेयर्स को लाया गया। प्लेयर नंबर 456 इस पर फिर से गेम में नजर आने वाला है। और पूरा गेम में लीड रोल प्लेयर 456 ही निभाने वाले है।
ट्रेलर देखकर यह साफ पता चलता है कि इस बार शो में गेम के साथ साथ गेम बनाने वालों को भी दिखाया जायेगा यानि पिछले सीजन में गेम खेलाने के पीछे आखिर किसका हाथ था इस बात का पता इस सीजन में होने वाला है।